MP Doctors Federation : मप्र चिकित्सक महासंघ का आंदोलन स्थगित

MP Doctors Federation : मप्र चिकित्सक महासंघ का आंदोलन स्थगित

MP Doctors Federation : मप्र चिकित्सक महासंघ का आंदोलन स्थगित

भोपाल : मप्र शासकीय चिकित्सक महासंघ ने चिकित्सकों के मुद्दों को लेकर चल रहे आंदोलन को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया है। यह निर्णय महासंघ के पदाधिकारियों और प्रमुख सचिव संदीप यादव तथा आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।

बैठक में मप्र चिकित्सकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए समय सीमा तय की गई। डॉ राकेश मालवीय महासंघ के संयोजक ने बताया सभी पदाधिकारियों ने एकमत से आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है और आगामी बैठक के निर्णयों का इंतजार कर रहे हैं।

बैठक में हुए ये निर्णय

1. DACP का लाभ- स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों को DACP (डायनमिक असिस्टेड कैरियर प्रोग्रेस) का लाभ देने पर सहमति बनी। इसके तहत चिकित्सकों के ACR (एनुअल कंफिडेंशियल रिपोर्ट) के पुनः परीक्षण की आवश्यकता के बिना सीधे DACP के आदेश जारी किए जाएंगे। साथ ही, कोविड काल के दौरान की गई ACR को 'बहुत अच्छा' मानने पर भी चर्चा हुई।

2. वेतनमान में सुधार- चिकित्सा शिक्षकों को सातवें वेतनमान की त्रुटि का सुधार जल्द किए जाने पर सहमति बनी। साथ ही, जूनियर डॉक्टर्स के रूरल सर्विस बॉन्ड के वेतन में विसंगति को दूर करने और नॉन-क्लीनिकल विषयों में SR पदों का सृजन करने पर भी सहमति हुई।

3. सुरक्षा और बजट- चिकित्सकों और जूनियर डॉक्टर्स को नेशनल टास्क फोर्स की अनुशंसा के अनुसार सुरक्षा प्रदान करने और इसके लिए बजट की व्यवस्था करने पर सहमति बनी।

4. संविदा चिकित्सकों का नियमीकरण- समस्त संविदा चिकित्सकों को नियमित करने और उन्हें समान अधिकार एवं भत्ते प्रदान करने पर चर्चा हुई।

5. अन्य विभागों के चिकित्सकों के मुद्दे- श्रम एवं गृह विभाग के चिकित्सकों को भी अन्य चिकित्सकों की तरह मूल वेतन में एनपीए (नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस) की गणना और DACP लागू करने पर सहमति बनी।

अगली बैठक 7 मार्च को

इन मुद्दों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 7 मार्च 2025 को उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीया, डॉ. गजेंद्र नाथ कौशल, डॉ. दिनेश मांडवे, डॉ. राहुल रोकड़े, डॉ. अशोक ठाकुर, डॉ. संजीव जयंत, डॉ. आदित्य सक्सेना, डॉ. कुलदीप गुप्ता और मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।