रणवीर इलाहाबादिया पर अब बॉलीवुड भी नाराज, अन्नू कपूर ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

रणवीर इलाहाबादिया पर अब बॉलीवुड भी नाराज, अन्नू कपूर ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

रणवीर इलाहाबादिया शो इंडियाज गॉट लेटेंट में माता -पिता पर किये कमेंट पर विवादों में घिरे हैं. उनकी मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है ,उन्होंने विवाद बढ़ने के बाद देख  माफी भी मांग ली थी. पर अब लोग उनसे नाराज है और सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा हे कई लोग उन पर 'कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर रहे है। और  कुछ कैसे भी दर्ज करवा रहे है  इसी बिच अब दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने  भी  इस विवाद पर अपने विचार शेयर किए. 'कानूनी कार्रवाई की जाए'
उन्होंने कहा, 'जिन लोगों के पास इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, उन्हें निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए.'
 अन्नू कपूर ने कहा : "ओटीटी में काम करने वाले वही लोग हैं, जो टेलीविजन में संयमित थे. वे अच्छी तरह जानते हैं कि दर्शकों को क्या चाहिए. अगर आपको अश्लीलता चाहिए, तो वे इसे आपको परोसने के लिए तैयार हैं. ये सब मांग और आपूर्ति के बारे में है. एक प्रतिशत लोग भी ऐसे नहीं होंगे, जिन्हें ऐसा कंटेंट पसंद न हो."