प्रीति जिंटा पर लोन माफी के आरोप,एक्ट्रेसेज ने कहा:फेक न्यूज फैलाने वालो को आनी चाहिए शर्म

bollywood प्रीति जिंटा बॉलीवुड की एक दौर की कामयाब एक्ट्रेसेज रही हैं उन्होंने एक जानी-मानी बिजनेसवूमन के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैन किए गए एक बैंक से 18 करोड़ की लोन माफी के आरोपों पर प्रीति जिंटा ने खुलकर जवाब दिया है कांग्रेस पार्टी की केरल यूनिट ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि प्रीति जिंटा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जोड़ा, जिसमें रिश्वतखोरी का आरोप लगाया और कहा कि एक्ट्रेस ने अपने 18 करोड़ का लोन माफ करवा लिया.
केरल कांग्रेस हैंडल के एक पोस्ट का करारा जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में ना सिर्फ बैंक लोन माफी के आरोपों पर खुलकर बात की बल्कि उसका पूरा ब्यौरा भी दिया।
कुछ समय पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में अनियमितताओं, मिसमैनेजमेंट की खबरें पर एक्शन लेते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी थी. इसी बीच एक खबरें सामने आई थीं कि बैंक से प्रीति जिंटा ने 18 करोड़ का लोन लिया था और बिना किसी जरूरी प्रक्रिया के इस बैंक लोन को माफ कर दिया गया था.
18 करोड़ की बैंक लोन माफी के आरोपों को लेकर प्रीति जिंटा का नाम खबरों में आया एक्ट्रेसेज ने अपनी लीगल टीम के जरिए पोर्टल पर इस पूरे मामले को लेकर जानकारी शेयर की है. वहीं प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘12 साल पहले मेरे पास न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में ओवरड्राफ्ट की सुविधा थी. हालांकि 10 साल पहले ही मैंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा से जुड़ा सारा बकाया बैंक को वापस कर दिया था.’