ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल

ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रीय सुरक्षा...सलाहकार अजित डोभाल ने...पहली बार बयान दिया है....उन्होंने कहा कि कई विदेशी मीडिया ने... पाकिस्तान के खिलाफ...भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए...और भारत के नुकसान की खबरें चलाईं...उन्होंने कहा कि... विदेश मीडिया कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाया...ना यह बता पाया कि नुकसान क्या हुआ...भारत को नुकसान वाली खबरें..ये सब विदेशी मीडिया की गढ़ी हुई है

ऑपरेशन के दौरान राफेल फाइटर जेट...के मार गिराने सवालों के चर्चाओं के बीच...अजीत डोभाल ने कहा कि...ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ..विदेशी प्रेस में बहुत सी बातें कही गई... पाकिस्तान ने ये किया और वो किया...आप मुझे एक फोटो दिखाइए...जिसमें भारत को नुकसान हुआ है...मुझे भारतीय पक्ष में हुए नुकसान की.. एक उपग्रह छवि दिखाएं...सिर्फ क्षतिग्रस्त पाकिस्तानी ठिकानों की.. पहले और बाद की तस्वीरें ही उपलब्ध हैं...दरअसल NSA अजीत डोभाल मद्रास के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए...डोभाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर...विदेशी मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं...मुझे एक तस्वीर दिखाइए...जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो....भारत को इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा 

भारत को नुकसान वाली खबरें सब विदेशी मीडिया की गढ़ी हुई कहानी है।बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में... 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था...आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी...इसके जवाब में भारत ने 7 मई को.. PoK और पाकिस्तान में मौजूद... 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी...इस दौरान सेना ने 100 आतंकी मार गिराए थे...और दोनों देशों के बीच 10 मई से सीजफायर पर सहमति बनी थी