इस बैंक में नहीं होगा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन

 अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं... और UPI से भुगतान करने की योजना बना रहे हैं...., तो अब अलर्ट हो जाइए...क्योंकि आने वाली 12 जुलाई को..., HDFC बैंक की UPI सेवाएं अचानक रुक जाएंगी....और यह कोई टेक्निकल फॉल्ट नहीं,... बल्कि एक सुनियोजित सिस्टम शटडाउन है...इसका असर करोड़ों यूज़र्स पर पड़ सकता है....बता दे कि HDFC बैंक ने आपने ग्राहकों को ईमेल भेज कर... इसकी जानकारी दी है - दरअसल HDFC बैंक में 12 जुलाई को 4 घंटे तक ..UPI सेवा बंद रहेगी...बैंक इस दौरान सिस्टम मेंटेनेंस... और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का कार्य करेगा.... इसका सीधा मतलब है ...– फोन से पेमेंट, स्कैन से पे, या किसी को पैसे भेजना – ...कुछ भी संभव नहीं होगा... एचडीएफसी बैंक का कहना है कि... यह शॉर्ट टर्म परेशानी ग्राहकों के लिए... लॉन्ग टर्म बेनिफिट लेकर आएगी....सिस्टम में हो रहे अपग्रेड से बैंक की UPI सेवा और तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगी....1994 में शुरू हुआ HDFC बैंक... आज भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बन चुका है.... डिजिटल बैंकिंग, ग्राहक सेवा और ...फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में.. इसकी मजबूत पकड़ है...और बैंक के मोबाइल ऐप...., नेटबैंकिंग, और UPI सेवाओं का देशभर में लाखों लोग भरोसे के साथ इस्तेमाल करते हैं.