इंदौर में पुलिस-वकील विवाद पर पुलिस बल तैनात,पुलिस ने कहा- दोषियों पर कार्रवाई करेंगे

इंदौर में पुलिस-वकील विवाद पर पुलिस बल तैनात,पुलिस ने कहा- दोषियों पर कार्रवाई करेंगे

indore:शनिवार को वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन किया था, जिसमें टीआई के साथ झड़प और आमजन के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को देखते हुए सोमवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  इस मामले में सोमवार दोपहर हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी ने बताया कि सोमवार शाम तक हम सकारात्मक निर्णय ले लेंगे।

 सिंह ने  बताया कि शनिवार से चल रहे घटनाक्रम में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई है। टीआई की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा, दूसरी एफआईआर बिना अनुमति प्रदर्शन और तीसरी एफआईआर भीड़ ने जिस युवक को पीटा उसकी शिकायत पर की गई है।

इससे पहले, वकीलों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे सोमवार को फिर प्रदर्शन करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए, पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर इस बार किसी ने हंगामा किया, तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

घायल वकील अरविंद जैन का कहना है कि सोमवार को कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जो भी निर्णय लेगा, वकील उसे मान्य करेंगे।