रामनिवास रावत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
भोपाल : चुनाव हारने के 11वें दिन बीजेपी नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वे मोहन सरकार में वन मंत्री थे। बुधवार, 4 दिसंबर को उन्होंने सीएम डॉ.मोहन यादव को अपना इस्तीफा सौंपा। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत को वन मंत्री बनाया गया था। पहले उन्होंने विधायक से इस्तीफा दिया। इसके बाद उनकी विजयपुर (श्योपुर) सीट पर उपचुनाव हुआ। इसमें कांग्रेस नेता मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें हरा दिया। अब चुनाव नतीजों के 11वें दिन उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अब मोहन सरकार में वन विभाग किसे मिलेगा, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।
रामनिवास रात ने लोकसभा चुनाव से पहले 30 अप्रैल 2024 को बीजेपी का दामन थामा था। श्योपुर में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद उन्हें जुलाई 2024 में वन मंत्री बनाया गया था। इस पर भी बखेड़ा खड़ा हुआ था। तब नागर सिंह चौहान के पास वन विभाग था। यह विभाग लेकर रावत को दिए जाने पर नागर सिंह नाराज हो गए थे।