MP News: पहलगाम हमले की सीएम मोहन यादव ने की कड़ी निंदा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस कायराना और अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

MP News: पहलगाम हमले की सीएम मोहन यादव ने की कड़ी निंदा

भोपाल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस कायराना और अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला घोर निंदनीय और मानवता के खिलाफ है। इस घृणित कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है, जो बेहद पीड़ादायक है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।"

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि इस हमले में घायल सभी नागरिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की कोई भी साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। डॉ. यादव ने दोहराया कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य देश की संप्रभुता और एकता को डिगा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हम सभी एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पूरे देशवासियों से अपील की कि वे एकजुट होकर शांति, भाईचारा और सह-अस्तित्व के संदेश को मजबूत करें और आतंकियों के मंसूबों को कभी कामयाब न होने दें।