स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान कहा :कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं
Maharashtra: स्टैंडअप कॉमेडियन के बातो पर बवाल होना जैसे आम बात हो गई है। रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज ने बवाल खड़ा कर दिया है. शिवसेना के कार्यकर्ता तोड़फोड़ कर रहे हैं. साथ ही पुलिस ने FIR. दर्ज की है.
कॉमेडियन कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.
इस पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपमानित करने की कोशिश की, वह गलत है. हम इसकी निंदा करते हैं. ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं.
उन्होंने कहा, ''कामरा को पता होना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं. आपको कॉमेडी, व्यंग्य करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर ऐसे बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में मुंबई पुलिस ने दो FIR द्ज की है. एक कामरा के 'अपमानजनक टिप्पणी' को लेकर है. वहीं दूसरी एफआईआर खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ के मामले में दर्ज की गई है.
कुणाल कामरा ने उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कहा था
कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था, ''पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई. एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं. ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय....एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए....'
harsha pardeshi 