पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान था व्यक्ति,पहले सास को मारा फिर खुद ने की आत्महत्या
maharashtra: मुंबई के मुलुंड इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. दरहसल पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान व्यक्ति ने पहले अपनी सास को मारा फिर खुद को आग लगा दी इस घटना को देख मुंबई के मुलुंड इलाके के लोग दांग रह गए। यहां एक 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 72 वर्षीय सास पर टेम्पो के अंदर बेरहमी से हमला किया. इसके बाद टेम्पो में आग लगा दी. और खुद को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस के के मुताबिक व्यक्ति का नाम कृष्णा था.कृष्णा टेम्पो चालक था. उसकी पत्नी के अलग होने से परेशान और गुस्से में था. उसे शक था कि उसकी सास ने उसकी पत्नी को प्रभावित किया था, जिससे अक्सर झगड़े होते थे. जिसके बाद उसने अपनी सास से बदला लेने की ठानी.
कृष्णा की पत्नी उसे पांच-छह महीने पहले छोड़कर चली गई थी जिसके बाद से अकेले अपने वाहन में रह रहा था. सोमवार को, कृष्णा ने अपनी सास को मिलने के बहाने टेम्पो में बुलाया. अंदर बैठते ही टेम्पो की गेट लगा दी. इसके बाद सास पर भारी वस्तु से उस पर हमला किया. इसके बाद टेम्पो पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. दोनों उस वक्त तक बुरी तरह झुलस चुके थे. अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.
harsha pardeshi 