सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आरंभ, नया ट्रैफिक प्लान किये गए तैयार

24 फरवरी से मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा शुरू हो गए है। इसके चलते अगले 7 दिनों तक सिहोर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को कुछ इलाकों में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.सिहोर पुलिस की एडवाइजरी 24 फरवरी की सुबह से 4 मार्च की सुबह तक प्रभावी रहेगा.
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा के कारण डायवर्जन और नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. सिहोर पुलिस की ट्रैफिक प्लान का असर छोटे और बड़े वाहन चालकों पर पड़ेगा. भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन से कुबरेश्वर धाम सीहोर कथा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए नियमित मार्ग हाईवे से होकर बिना डायवर्जन के सीधे कुंबरेश्वर धाम कथा स्थल तक पहुंचेंगे. सिहोर पुलिस ने शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए कुबरेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हे की वे ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करें.निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करें.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग के मुताबिक भोपाल तरफ से आने वाले भारी वाहन थाना-परवलिया अंतर्गत मुबारकपुर जोड़ एवं थाना-खजूरी अंतर्गत तुमड़ा जोड़ के साथ श्यामपुर-कुरावर-ब्यावरा-शाजापुर-मक्सी से होकर देवास इंदौर के लिए अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं.
इसी तरह देवास, इंदौर से आने वाले भारी वाहन देवास से मक्सी-शाजापुर-ब्यावर-कुरावर-श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकते हैं.