बाबा सिद्दीकी मर्डर- 6 मुख्य आरोप अपने बयान से पलटे: पुलिस की 5580 पेज चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं

बाबा सिद्दीकी मर्डर- 6 मुख्य आरोप अपने बयान से पलटे: पुलिस की 5580 पेज चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं

Maharashtra:12 अक्टूबर 2024 को रात सवा 9 बजे मुंबई के बांद्रा ईस्ट का खेर वाड़ी सिग्नल।NCP लीडर बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटर्स ने फायरिंग की। मर्डर केस के आरोपी शुभम लोनकर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मर्डर की जिम्मेदारी ली। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि तीनों संदिग्ध शूटर्स ने मर्डर से पहले लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी।

पुलिस ने इस केस में 29 लोगों को आरोपी बनाया, जिनमें से अनमोल बिश्नोई समेत 3 वांटेड आरोपी अब भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। केस के मुख्य 6 आरोपियों ने  बयान में हत्या और उसमें शामिल होने की बात कबूली थी। अब सभी अपने बयान से पलट गए हैं। आरोपियों ने जुर्म कबूल करने के लिए पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर बेटे जीशान के दफ्तर के सामने हुआ था। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान मर्डर के पीछे जमीन विवाद का शक जता रहे हैं।मुंबई पुलिस की 5580 पेज की चार्जशीट जारी की थी। चार्जशीट में गैंग लीडर अनमोल बिश्नोई को मर्डर का मास्टरमाइंड बताया गया है।लॉरेंस बिश्नोई का नाम चार्जशीट में नहीं है।