केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक-दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बिहार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की भागलपुर के नवगछिया में गोली लगने से मौत हो गई है. केंद्रीय मंत्री के बहनोई गुल्लो यादव के दो बेटों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. जिसमें एक की मौत हो गई और दो घायल होने की खबर है.नित्यानंद राय के भांजे का नाम विकल है
पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे विकल और जयजीत के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़ इतना बाद गया की विकल ने घर से पिस्तौल लाकर जयजीत पर गोली चला दी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, लेकिन किसी तरह उठकर विकल से भिड़ गया.जयजीत ने पिस्टल छीनकर विकल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है. घायलों को डॉक्टर एनके यादव के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा जयजीत भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
harsha pardeshi 