नए बॉयफ्रेंड के लिए गर्लफ्रेंड ने होली के दिन पुराने प्रेमी के सीने में मारी 2 गोली
Uttar Pradesh: वाराणसी में सरस्वती नमक लड़की ने फिल्मो की तरह खेला खूनी खेल. नए बॉयफ्रेंड राजकुमार निवासी चंदौली से अपने पुराने बॉयफ्रेंड दिलजीत की हत्या करा दी. और अब दोनों कातिल सरस्वती और राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गर्लफ्रेंड ने नए आशिक संग मिलकर की हत्या
कातिल प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि राजकुमार के साथ सरस्वती के अफेयर चल रहा था पर अब वो दिलजीत से सरस्वती संबंध खत्म करना चाहती थी, लेकिन दिलजीत ऐसा होने नहीं दे रहा था. राजकुमार की वजह से सरस्वती ने अपने प्रेमी दिलजीत से ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन दिलजीत सरस्वती को छोड़ना नहीं चाहता था.
इसी वजह से सरस्वती अपने नए आशिक राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत को रास्ते से हटाने क प्लान बनाया। हत्या की प्लानिंग करीब एक महीने पहले से ही शुरू कर दि थी . फिर होली के दिन धोखे से वारदात को अंजाम दिया.
होली के दिन होली खेलने के बहाने से दिलजीत को सरस्वती ने बुलाया था. घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरस्वती का नया प्रेमी राजकुमार ने दिलजीत के सीने में गोली मार दी और फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को चंदौली से गिरफ्तार कर लिया.
harsha pardeshi 