शशि थरूर की सीएम पद की महत्वाकांक्षा क्या होगी
इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में.... केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं... इसे लेकर सभी पार्टियां... अपना दमखम लगाने में जुट गई हैं....लेकिन केरल विधानसभा चुनाव से.... पहले आए एक सर्वे ने... सभी को शॉक्ड कर दिया है.... विशेषकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के... माथे पर पसीना लाकर रख दिया है.... सर्वे में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को.... केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए.... सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया गया है..जिसे. थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है- ये सर्वे मुंबई स्थित वोटवाइब की तरफ से किए गए है...वोटवाइब पोल में केरल के मतदाताओं के बीच... थरूर को 28.3 प्रतिशत वोटों के साथ.... टॉप पर रखा गया है...हालांकि 27.1 प्रतिशत मतदाता यूडीएफ के नेतृत्व को लेकर अनिश्चित दिखे... यह पोल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट... (यूडीएफ) के भीतर नेतृत्व शून्यता को भी उजागर करता है.... थरूर के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद... पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा... एलडीएफ गुट में सबसे पसंदीदा नेता बनकर उभरीं, जिन्हें ....24.2 वोट मिले.... जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को सिर्फ ...17.5 लोगों का समर्थन मिला....वोटवाइब के सर्वे को थरूर के एक समर्थक ने .....एक्स पर पोस्ट किया है... इसमें उन्होंने राहुल गांधी,...के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और..... विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन जैसे ...वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को टैग किया है....और पोस्ट में कहा कि..... हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चलता है.... कि गुटबाजी से ग्रस्त यूडीएफ गठबंधन के लिए..... शशि थरूर 2026 के केरल चुनावों में.... मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर... उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं