कोलंबिया में बजाज-हीरो-टीवीएस देख राहुल गांधी बोले – गर्व है

कोलंबिया में बजाज-हीरो-टीवीएस देख राहुल गांधी बोले – गर्व है


 क्या आपको भी कभी किसी विदेशी देश में…. “Made in India” देखकर गर्व महसूस हुआ है?…तो ऐसा ही कुछ महसूस किया है… कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने… लेकिन उन्होंने इस “गर्व” के साथ-साथ मोदी सरकार पर एक बड़ा हमला भी बोल दिया है।… आज बात करेंगे राहुल गांधी के उस बयान की,…. जो फिलहाल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है।…राहुल गांधी इन दिनों चार दिवसीय यात्रा पर कोलंबिया में हैं।…यहां उन्होंने EIA विश्वविद्यालय में …छात्रों से संवाद किया और भारत के लोकतंत्र, …राजनीति और बिज़नेस पर अपने विचार रखे।….लेकिन असली चर्चा शुरू हुई एक तस्वीर से…राहुल गांधी ने एक बजाज पल्सर बाइक के साथ…. अपनी तस्वीर एक्स (Twitter) पर शेयर की और लिखा….“बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व हो रहा है।…. यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां क्रोनीज़्म  से नहीं, बल्कि इनोवेशन से जीत सकती हैं….अब “क्रोनीज़्म” शब्द पर ज़रा ध्यान दीजिए… – इसका मतलब होता है ….मित्रों और करीबी सहयोगियों को फ़ायदा पहुंचाना….राहुल का यह बयान सीधा-सीधा मोदी सरकार और खासकर ….अडानी और अंबानी पर निशाना माना जा रहा है।…राहुल गांधी यहीं नहीं रुके।…. उन्होंने कोलंबिया में छात्रों से बातचीत के दौरान कहा…. –


“भारत में सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहे हमले से है।…भारत एक ऐसा देश है जहां कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं… और उन्हें एकजुट रखने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था ही है…उन्होंने चीन की व्यवस्था से तुलना करते हुए कहा….भारत चीन की तरह लोगों को दबाकर नहीं चला सकता।….हमें हर विचार, हर भाषा और हर संस्कृति को अपनी जगह देनी होगी।….राहुल के इन बयानों के बाद बीजेपी ने… उन पर जोरदार हमला बोला।… बीजेपी के पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा...राहुल गांधी फिर विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।.... वे विपक्ष के नेता नहीं, प्रोपेगैंडा के नेता बन चुके हैं।”...वहीं बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया..... “गांधी-वाड्रा परिवार हमेशा भारत को गरीब बनाए रखना चाहता है।....राहुल को भारत की प्रगति से जलन होती है ....और इसलिए वे विदेशी धरती पर जाकर देश को बदनाम करते हैं।....राहुल का बयान दो चीज़ें साफ़ करता है ...पहली, कांग्रेस अब भी मोदी सरकार की “कॉर्पोरेट नज़दीकी” पर हमला करना चाहती है।...और दूसरी, भारतीय कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय सफलता को लेकर ....“गर्व” के साथ-साथ “राजनीतिक मैसेज” भी देना चाहती है।..