दमोह में बुलडोजर एक्शन: गौकशी के आरोपी के घर को किया जमीदोंज

Madhya Pradesh: दमोह जिले में कुछ दिन पूर्व गौकशी की घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठन में काफी आक्रोश रहा। बाजार बंद कराया गया था। एक शार्ट एनकाउंटर भी किया गया था। वहीं प्रशासन लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था जिसके चलते आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। CSP और SDM की मौजूदगी में करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
इसके तहत मंगलवार को CSP अभिषेक तिवारी और SDM आरएल बागरी पूरे दलबल के साथ सीता बावड़ी क्षेत्र पहुंचे। जहां चिन्हित की गई अतिक्रमण की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया गया। जिसमें करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
SDM आर एल बागरी ने कहा कि इस मामले में पहले दिन से जो कार्रवाई चल रही है, वह लगातार चलती रहेगी। नगर पालिका अतिक्रमण जमीन को चिन्हित कर रही है। इसके बाद प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेंगे। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गौकशी मामले में आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।