पन्ना की धरती ने फिर उगला हीरा, चमकी मजदूर महिला की किस्मत

मध्य प्रदेश के हीरा नगरी पन्ना में…. एक बार फिर किस्मत ने करवट ली है।….दोस्तों, पन्ना को 'रत्नगर्भा धरती' कहते हैं,…. और इसका हर कण चमकने को बेताब रहता है।… बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार, ….एक साधारण मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।…. उनके पति राधा रमन गोलदार भी हीरा खदान में ही काम करते हैं।…. दो बेटों वाली इस मां ने.. घर की आर्थिक तंगी को मिटाने के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा लिया… और हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान लगा ली। ….वहां की कड़ी धूप, मिट्टी की परतें ….– सब कुछ सहते हुए रचना ने एक हफ्ते के अंदर… आठ कीमती हीरे खोज निकाले!....वहीं तो इन आठ हीरों में से छह जेम्स क्वालिटी के हैं.... – यानी बेदाग सफेद, जो ज्वेलरी में चमकेंगे।.... इनका कुल वजन ..2.53 कैरेट है,... जिसमें सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है।.... बाकी दो ऑफ-कलर के हैं,.... लेकिन कुल मिलाकर इनका वजन करीब 3 कैरेट के आसपास बताया जा रहा है।.... हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक, .....इनकी बाजार कीमत 4 से 5 लाख रुपये तक हो सकती है!... रचना ने इन सभी हीरों को कल ही पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया।.... अब ये आगामी नीलामी में देश-विदेश के व्यापारियों के सामने चमकेंगे.... नीलामी से मिली रकम में से ...12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी सारा पैसा.... सीधे रचना के खाते में आएगा। ....रचना का कहना है, "यह मेरी मेहनत का फल है।.... प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा!".... उनके परिवार में खुशी का माहौल है.... – बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं,.... बेटी की शादी हो चुकी है।.... ये हीरे न सिर्फ उनकी जिंदगी बदल देंगे,.... बल्कि संदेश भी देंगे कि संघर्ष और धैर्य के बाद किस्मत जरूर जगमगाती है।.... पन्ना की ये धरती पहले भी कई किसानों-मजदूरों की तकदीर पलट चुकी है .....– जैसे हाल ही में ठाकुर दास को मिला ...4.24 कैरेट का नायाब हीरा, ....या आदिवासी मजदूर को मिला ....9 कैरेट का रत्न जो करोड़ों का था।.