रिलीज से 3 दिन पहले सेंसर बोर्ड ने 'छावा' के डायलॉग्स और सीन्स फिर चलाई कैंची
छत्रपति संभाजी राजे की जीवन पर निर्धारित फिल्म छावा रिलीज होने के लिए तैयार है फिल्म की स्टारकास्ट जोर-शोर से प्रमोशन में लगी हुई है.फिल्म की रिलीज से 3 दिन पहले सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है.सीन्स पर कैंची चला दी है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की फिल्म छावा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है.सेंसर बोर्ड ने एक बार फिर फिल्म पर कैंची चला दी है.
सेंसर बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स और सीन्स को बदलने के साथ कुछ शब्दों को म्यूट करने की रिक्वेस्ट की है हरा शब्द को म्यूट करने के लिए कहा है. इसके अलावा 'मुगल सल्तनत का जहर' डायलॉग को 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे.' चेंज करने के लिए कहा गया है. 'खून तो आखिर मुगलों का ही है' को बदलकर 'खून तो है औरंग का ही' में बदलने के लिए कहा गया है.
harsha pardeshi 