PM मोदी ने की इंडिया एनर्जी वीक 2025 शुरुआत बोले:'भारत के लिए अगले 2 दशक काफी अहम'

PM मोदी ने की इंडिया एनर्जी वीक 2025  शुरुआत बोले:'भारत के लिए अगले 2 दशक काफी अहम'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंडिया एनर्जी वीक 2025 की शुरुआत की और इंडिया एनर्जी वीक 2025 को संबोधित करते हुए PM कहा कि भारत हर सेक्टर में तेज गति से आगे बढ़ रहा है.भारत के लिए अगले दो दशक काफी अहम हैं. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में भारत ने जो हासिल  किया है उससे विश्वास होता है कि हम एनर्जी सेक्टर का टारगेट भी समय से पहले पूरा कर लेंगे। 2030 की डेडलाइन के हिसाब से बने हैं लक्ष्य
दुनिया का हर एक्सपर्ट कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है. इसमें हमारे एनर्जी सेक्टर की बड़ी भूमिका है. भारत की एनर्जी महत्वाकांक्षाएं 5 पिलर पर खड़ी हैं. पहला- हमारे पास रिसोर्स हैं, जिनको हम हार्नेस कर रहे हैं. दूसरा- हम अपने ब्रिलियंट माइंड को इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. तीसरा- हमारे पास आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता है. चौथा- भारत के पास रणनीतिक भौगोलिक स्थिति है, जो एनर्जी ट्रेड को ज्यादा आकर्षक और आसान बनाती है. पांचवा- भारत ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी के लिए कमिटिड है, जिससे भारत के एनर्जी सेक्टर में नई संभावनाएं तैयार हो रही हैं.