MP के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप राशि

मध्यप्रदेश में आज मेधावी विद्यार्थियों को.... लैपटॉप राशि दी गई.... भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में... कार्यक्रम आयोजित किया गया, ...जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने... प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत ...94,234 मेधावी विद्यार्थियों को ...₹25-25 हजार की राशि प्रदान की...इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा,... कई बार देखा गया है कि... छात्रों के परिवार लैपटॉप राशि को दूसरे कार्यों में खर्च कर देते है... ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि अगले साल से... सीधे अच्छी कंपनी के लैपटॉप दिए जाए...सीएम ने बताया कि ..इस साल योजना के लाभार्थियों में 60% बेटियां हैं.... 56,246 बेटियां और.. 37,988 बेटे.... उन्होंने कहा कि यह एक... सकारात्मक संकेत है कि ...बेटियां न केवल बराबरी कर रही हैं, ...बल्कि पढ़ाई में आगे भी निकल रही हैं.... अब बेटों को अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी...मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार.... 52% लाभार्थी सरकारी स्कूलों से हैं..., जबकि 48% प्राइवेट स्कूलों से....यह पहली बार है ...जब सरकारी स्कूलों के बच्चों का... प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों से अधिक रहा है...यह उपलब्धि स्कूल शिक्षा विभाग, ...शिक्षकों और माता-पिता के... संयुक्त प्रयास का परिणाम है..मुख्यमंत्री ने कहा, लैपटॉप कोई ...दिखावटी ट्रॉफी नहीं है, ..यह ज्ञान की असली कुंजी है.... एक किताब, एक लैपटॉप और एक... गुरु – यही जीवन के सच्चे साथी हैं...बता दे कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल... (MPBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में... 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले... विद्यार्थियों को यह लाभ मिला... योजना के तहत छात्रों को... सीधे उनके बैंक खाते में.. ₹25,000 की राशि भेजी जाती है... ताकि वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें...योजना की शुरुआत: वर्ष 2009-10 से हुई थी