मध्यप्रदेश में क्षत्रिय राठौर युवा सेना ने प्रदेश के जिला अध्यक्ष की घोषणा

भोपाल : प्रदेश अध्यक्ष किशोर राठौर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शक मंडल की सहमति से क्षत्रिय राठौर युवा सेना, मध्यप्रदेश की जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई है। संगठन को अधिक सक्रिय, संगठित और समाजसेवा के मूल्यों से जुड़ा रखने के उद्देश्य से यह नियुक्तियाँ की गई हैं।
घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
क्र. नाम दायित्व जिला / पता
01 एड. श्री विनोद राठौर जिला अध्यक्ष भोपाल
02 एड. श्री पूरन राठौर जिला अध्यक्ष बैतूल
03 एड. श्रीमती दीप्ति राठौर जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम
04 श्री शुभम राठौर जिला अध्यक्ष इंदौर
05 श्री महेश राठौर जिला अध्यक्ष देवास
06 श्री दीपक मूलू राठौर जिला अध्यक्ष खंडवा
07 श्री सुरेश राठौर जिला अध्यक्ष रतलाम
08 श्री नीरज राठौर जिला अध्यक्ष हरदा
09 श्री गोविंद राठौर जिला अध्यक्ष खरगोन
10 श्री सुनील राठौर ग्रामीण अध्यक्ष खिरकिया (नीमसराय)
11 श्री अमित राठौर नगर अध्यक्ष खिरकिया
खिरकिया क्षेत्र से विशेष जिम्मेदारियाँ:
श्री सुनील राठौर (नीमसराय) को खिरकिया ग्रामीण अध्यक्ष
श्री अमित राठौर को खिरकिया नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इन दोनों पदाधिकारियों की संगठन एवं समाज में सक्रिय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें यह दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर राठौर ने कहा: “युवाओं का जुड़ाव, नेतृत्व विकास और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन — इसी भावना से यह टीम गठित की गई है। मुझे विश्वास है कि यह कार्यकारिणी संगठन की रीढ़ बनकर कार्य करेगी।”
हम सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वे संगठन के सेवा संकल्प को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।