भारत-यूके के बीच आज होगा ऐतिहासिक ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी फिर विदेश य़ात्रा पर है...इसी सिलसिले में वे यूनाइटेड किंगडम के....दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं...जहां प्रधानमंत्री का लंदन में भव्य स्वागत किया गया...पीएम की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच...मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए- फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) पर.... होने वाली डील में सभी की निगाहें टिकी हुई है.. FTA को लेकर दोनों देशों के बीच... 3 साल से ज्यादा समय तक बातचीत चली.., जो अब जाकर पूरी हुई है। 

वीओ - FTA के तहत भारत-यूके ने...वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके... 120 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है...एग्रीमेंट साइन होने के बाद... भारत के लेदर, फुटवियर, टेक्सटाइल, खिलौने, जेम्स और ज्वेलरी जैसे... लेबर-इंटेंसिव प्रोडक्ट्स पर UK में... एक्सपोर्ट टैक्स खत्म हो जाएगा...वहीं ब्रिटिश व्हिस्की, कार जैसे प्रोडक्ट्स भारत में... सस्ते हो जाएंगे...डील के बाद दोनों देशों के बीच... व्यापार 2030 तक 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है..इसके साथ ही दोनों देशों में डिजिटल, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में... नए रोजगार की उम्मीद है...इस डील से इंडियन एक्सपोर्ट को... बूस्ट मिलेगा और जॉब भी क्रिएट होंगे...