पेट्रोल में 20% धोखा: एथेनॉल से कारें खराब
एथेनॉल एक टाइप ऑफ अल्कोहल है ...जो मक्की या गन्ने से तैयार होता है। ...इसे लाने का रीज़न था कि बहुत सारे पैसे बचेंगे।...पेट्रोल सस्ता होगा। ₹15 पर लीटर हो जाएगा। ...साथ ही एनवायरमेंट और फार्मर्स के लिए बढ़िया चीज है।... अब जैसे ही यह रोल आउट हुआ, तो इसकी एक डार्क रियलिटी समझ आने लगी। ...इंडिया में 90% गाड़ियां E20 कंप्लायंट है ही नहीं। ....यानी अगर आप इनमें E20 यानी 20% एथेनॉल मिलाओगे तो... इसके पार्ट्स डैमेज होंगे।... इंजन इशूज़ आएंगे और माइलेज ड्रॉप होगी।... जो 202 की नीति आयोग रिपोर्ट में भी लिखा गया था।... लेकिन उसी रिपोर्ट में यह भी लिखा गया था कि ...देखिए इससे माइलेज तो ड्रॉप होगी लेकिन पेट्रोल भी सस्ता होगा ...तो फिकर नॉट। ...तो माइलेज ड्रॉप हुई, इंजन इश्यूज आए ..लेकिन पेट्रोल 1% सस्ता ना हुआ। और जब सरकार को इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि.... ये रिपोर्ट तो बहुत पुरानी बात है। ...आज इथेनॉल का प्राइस रिफाइंड पेट्रोल से भी ज्यादा है...। तो अब सवाल उठता है कि ...जब सरकार को भी अपेरेंटली इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है। कार ओनर्स को भी नहीं हो रहा है।... उनकी तो कार्स खस्ता हो रही है।... तो फिर एथेनॉल से फायदा हो किसको रहा है? ...तब जाकर रियल ट्विस्ट समझ आया कि.... एथेनॉल सप्लाई करने वाली कंपनी एथेनॉल के ब्रांड एंबेसडर नितिन गडकरी के बेटों की है ...जिनका बिजनेस सिर्फ एक साल में। 17 करोड़ से 511 करोड़ तक पहुंच गया।... एक्जेक्टली उस टाइम में जब इंडिया में एथेनॉल लाया गया।... तो समझ जाइए देश में हो क्या रहा है
PUSHPANJALI PANDEY 