MP में बीजेपी के बाद कांग्रेस नेताओं की होगी ट्रेनिंग
एकंर - मध्यप्रदेश में बीजेपी के बाद.... अब कांग्रेस भी एक्टिव होती दिखाई दे रही है...बता दे कि कांग्रेस अपने... विधायकों और नेताओं को.... प्रशिक्षण देने जा रही है... बताया जा रहा है कि... यह प्रशिक्षण धार जिले के मांडू में... 21 और 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा...शिविर में कांग्रेस के शीर्ष नेता... राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और... केसी वेणुगोपाल... वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधायकों को संबोधित करेंगे
यह कांग्रेस का दो दिवसीय शिविर होगा...ऐसे में कांग्रेस अब एक बड़े कदम की ओर बढ़ रही है...जानकारी के अनुसार कांग्रेस के इस शिविर को.... “नव संकल्प” नाम दिया गया है, ...जिसका उद्देश्य भविष्य की रणनीति तैयार करना और... आगामी मानसून सत्र में... सत्ता पक्ष को घेरने की योजना बनाना है... इसके लिए दिल्ली से विशेष ट्रेनर यहां आएंगे।...जिसमें उन्हें सिखाया जाएगा कि... सत्ता पक्ष को कैसे जवाब देना है और.... जनता के बीच जाकर सरकार की... कमियों को कैसे उजागर करना है...साथ ही, विधायकों और संगठन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और.... जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के गुर भी सिखाए जाएंगे...इस शिविर में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और... केसी वेणुगोपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए... विधायकों को संबोधित करेंगे