अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ 18 साल बाद होगी री-रिलीज

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ 18 साल बाद होगी री-रिलीज

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की रोमांटिक फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ 18 साल बाद फिर से पर्दे पर आ रही है। यह फिल्म होली के मौके पर 14 मार्च को सिनेमाघरों में री - रिलीज होगी। फिल्म की वापसी का ऐलान खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया।

बता दें , विपुल शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2007 में रिलीज होकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। यह फिल्म एक देसी पंजाबी लड़के अर्जुन सिंह (अक्षय कुमार) और एक ब्रिटिश-पंजाबी लड़की जसमीत (कटरीना कैफ) के प्यार की कहानी है। जसमीत के भारत जाने के बाद अर्जुन उससे शादी करता है, लेकिन यूके लौटने पर उसे जसमीत से धोखा मिल जाता है। फिल्म की कहानी दर्शकों को रोमांस और ड्रामा से भरपूर अनुभव प्रदान करती है।

वहीं अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर ‘नमस्ते लंदन’ की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं। कैटरीना कैफ के साथ जादुई गोनों, बेहतरीन डायलॉग्स और रोमांस को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए।