एल्विश ने शो से हटाने की मांग पर तोड़ी चुपी कहा: ‘मैं बस सुर्खियां देखता हूं और कुछ नहीं"

एल्विश ने शो से हटाने की मांग पर तोड़ी चुपी कहा: ‘मैं बस सुर्खियां देखता हूं और कुछ नहीं"

एल्विश यादव आये दिन नए मामलो में फास रहे है। अब उन्हें  कलर्स चैनल के शो लाफटर शेफ से हटाने की मांग की है।   फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कलर्स चैनल को पत्र लिखकर एल्विश यादव को उनके शो 'लाफ्टर शेफ' से हटाने की मांग की। तिवारी का कहना है कि इस तरह के विवादित व्यक्तियों को मंच देना इंडस्ट्री के मूल्यों के खिलाफ है।
एल्विश से जब इस बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा, ‘अभी मत हटाओ, पहले मेरा घर पूरा बनने दो, फिर जो करना है कर लेना।’
 एल्विश यादव कहा, ‘मैं बस सुर्खियां देखता हूं और कुछ नहीं। इन कंट्रोवर्सीज को कोई हैंडल-वैंडल नहीं करता। बस, देखता हूं, फिर सो जाता हूं। अगले दिन उठकर देखता हूं कि आज कोई नई सुर्खी बनी या नहीं। अगर बनी होती है तो देख लेते हैं, नहीं तो फिर सो जाते हैं।’

एल्विश के इस बयान पर FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘हम एल्विश का घर बनाने के लिए नहीं बैठे हैं। जब तक वह गंदगी करता रहेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। अब हम कलर्स चैनल को और सख्त लेटर भेजेंगे कि उन्होंने अभी तक हमारे पत्र पर ध्यान क्यों नहीं दिया।

इतने विवादों के बाद क्या उन्हें डर लगता है कि इंडस्ट्री उनके खिलाफ जा सकती है? इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हां, अभी भी डर के बैठा रखा हूं मैं यहां पे, ना कि कोई कुछ कर ना दे। बार-बार इधर-उधर देखना पड़ रहा है कि कोई और ना आ जाए।’

तिवारी ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ एल्विश तक सीमित नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं, जैसे भारती सिंह के भी विवादित बयान सामने आए थे। अब सवाल यह है कि किस-किस को निकाला जाए? पूरी इंडस्ट्री में वल्गैरिटी बिक रही है, और चैनल सिर्फ पैसा कमाने के लिए इसे बढ़ावा दे रहे हैं।’