विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बानी छावा, 300 करोड़ पार

विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बानी छावा, 300 करोड़ पार

 छावा बानी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.फिल्म ने 10 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है  विक्की कौशल की  फिल्म छावा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.छावा लोगो को  फिल्म को बहुत पसंद आ रही हैं फिल्म अभी भी सिनेमा घरो पर चल रही है. फिल्म का अब ताकि का  टोटल कलेक्शन 326.75 करोड़ हो गया है.

मालूम हो कि छावा उन टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में पुष्पा 2, जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, स्त्री 2, बाहुबली 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.