आतिशी ने दिल्ली की CM को लिखी चिट्ठी, मुलाकात के लिए मांगा समय

आतिशी ने दिल्ली की CM को लिखी चिट्ठी, मुलाकात के लिए मांगा समय

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी कर उनसे मिलने के  समय माँगा है। उन्होंने अपने पत्र में 23 फरवरी को AAP विधायक दल के साथ मिलने मांगा की है. 
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के बावजूद पहली कैबिनेट में यह योजना पास क्यों नहीं हुई? 
चुनावी वादों के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने से जुड़ी योजनाओं पर अमल करने की मांग की है. 

आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुवे कहा  कि नवनियुक्त सीएम ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर कह दिया है कि दिल्ली में मेरी सरकार है. आप लोग कौन होते हैं, मुझे एजेंडा बताने वाले? 
पहले दिन PM के वादों को झूठा साबित कर दिया