''हमारा आचार और विचार शुद्ध होना चाहिए" ,रेखा गुप्ता के CM बने पर बोले: अन्ना हजारे

''हमारा आचार और विचार शुद्ध होना चाहिए" ,रेखा गुप्ता के CM बने पर बोले: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बढ़ाए दी है,और बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर तंज कैसा है।  एना हजारे न कहा की  ''मुख्यमंत्री के तौर पर पहले उन्होंने एक साल, दो साल, तीन साल तक काम अच्छा किया. लेकिन उन्हें पैसे की लालच लग गई. शराब की भट्ठी, शराब की दुकान, इसके लिए लाइसेंस देना और पैसा, ये दिमाग में घुसा.''

अन्ना हजारे ने कहा, ''रेखा गुप्ता जी, जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि एक महिला दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं. यह बहुत खुशी का क्षण है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''
अन्ना हजारे ने कहा :''हमारा आचार और विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना, अपमान पीने की शक्ति होना जरूरी है, तभी कोई समाज और देश के लिए अच्छा काम कर सकता है. उसने ये एक गलती की और उसके कारण उसको जाना पड़ा.''