भोपाल ने मारा साफ शहर का रिकॉर्ड
भोपाल ने तोड़ा साफ शहर का रिकॉर्ड…....और गंदगी से भरे शहर से... बेदाग़ शहर में तब्दील हो गया है... भोपाल के... इस बदलाव को देखकर दंग रह जाएगें आप..जी हा भोपाल ने सबसे... साफ़ शहर का नया रिकॉर्ड बनाया है....इस वीडियों में हम आपको बताएगें..भोपाल के इस अविश्वसनीय... उपलब्धि के बारे में...नमस्कार आप देख रहे है सूरमा भोपाली और मैं हू आपके साथ पुष्पाजंली पाण्डेय...आपको बता दे कि भोपाल... देश का दूसरा सबसे साफ शहर बन गया है...: भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में... देश का दूसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है... यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने... नई दिल्ली के विज्ञान भवन में... आयोजित समारोह में दिया...भोपाल ने इस बार तीन स्थान की छलांग लगाई है ...और 10 लाख से अधिक आबादी वाले... शहरों की कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है....बता दे कि छह साल बाद भोपाल फिर से... टॉप-2 में आया है..., स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल ने... 2017 और 2018 में... लगातार दो साल देश में दूसरी रैंक हासिल की थी...और 2019 में भोपाल खिसककर.. 19वें नंबर पर आ गया था... और 2020 में कम बैक करते हुए ...12 पायदान ऊपर खिसका और.. 7वीं रैंक हासिल की...वहीं 2021 के सर्वेक्षण में भी... भोपाल ने 7वां स्थान हासिल किया था...और 2022 के सर्वेक्षण में भोपाल की रैंक ...सुधरी और यह छठवें स्थान पर आ गया...जिसके बाद भोपाल को 5 स्टार मिले थे...और 2023 के सर्वेक्षण में पांचवीं रैंकिंग रही...जिसके बाद अब भोपाल देश का दूसरा सबसे साप शहर बन गया है....जिसके चलते सफाई मित्रों में खुशी का माहौल जारी है...और पूरा भोपाल खूशी से झूम उठा है...और हर तरफ जश्न मनाया जा रहा है