शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग


आग की लपटों में धूं-धूं कर जल गया शॉपिंगमॉल... एक दर्दनाक हादसा  जिसने पूरे देश में...शोक फैला दिया है...शॉपिंग करने गए 50 लोग जिंदा जल गए... क्या शॉपिंग करना हो सकता है जानलेवा...आखिर क्या है ये चौंकाने वाली घटना...आईए जानते है...नमस्कार आप देख रहे है सूरमा भोपाली..और मैं हू आप के साथ पुष्पाजंली पाण्डेय...
इराक के एक शॉपिंग मॉल में... 50 लोग जिंदा जल गए... हादसा इराक के अल-कुट के एक.. सुपरमार्केट में हुआ..जहां शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग में... 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई... वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.... हादसे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया... प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है.... वीडियो में पूरा शॉपिंग मॉल आग की..... लपटों में धूं-धूं कर जल रहा है.. इस दर्दनाक हादसे की वजह से ...पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है...वहीं गवर्नर मोहम्मद ..अल-मायाही  इमारत और... मॉल के मालिक के खिलाफ.. मुकदमा दायर कर दिया है.... वीडियो में देखा जा सकता है कि ...पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में ..घिरी दिखाई दिख रही है..जबकि दमकलकर्मी आग पर ...काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं... हालांकि, आग लगने का सही कारण... अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है... इस दर्दनाक हादसे की वजह से... पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है... 
क्या लगता है आपको  आखिर क्या बजह हो सकती है..इस दर्दनाक हादसे की..अपने विचार जरूर साझा करें....नमस्कार