पहलगाम हमले के चश्मदीद ने बताया रूह कंपाने वाला सच
22 अप्रैल 2025 पहलगाम हमले का वो दिन..जिसने इतिहास के पन्नों में खूनी छाप छोड़ दि है....जहां आतंकियों ने धर्म पूछ पूछ कर...माशूमों को...बेरहमी से मारा था.... आज मैं आपको पहलगाम आतंकी हमले की..उस भयावह और प्रत्यक्ष ...घटना के बारे मे बताऊगी... जो आपकी रूह कंपा देगी?
..
आज हम बात करेगें...पहलगाम आंतकी हमले की...आतंकी हमले का वो दिन जिसे... कोई भारतिय भूल नहीं सकता...जब आतंकियों ने 26 लोगों की... निरमम हत्या कर दी थी... मामले में... अब रूह कंपा देने वाला सच समाने आया है... पहलगाम आतंकी हमले के एक चश्मदीद ने... केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) को चौंकाने वाली जानकारी दी है...चश्मदीद ने बताया है कि.. आतंकियों ने पहले 26 लोगों को... गोलियों से भून दिया था... इसके बाद तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने... जश्न में हवा में चार राउंड फायरिंग की थी..
जांच एजेंसियों ने....NIA को जम्मू-कश्मीर पुलिस और ...केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से ...यह गवाह मिला... यह व्यक्ति हमले के ठीक बाद घटनास्थल में मौजूद था...और उसका आतंकियों से आमना-सामना हो गया था...जिसके बाद“आतंकियों ने उसे रोका ...और कलमा पढ़ने को कहा...जिसके बाद उसने स्थानीय कश्मीरी लहजे में... कलमा पढ़ा, जिससे आतंकियों को शक नहीं हुआ...और उन्होंने उसे छोड़ दिया...इसके तुरंत बाद आतंकियों ने हवा में चार फायर किए......गवाह ने यह भी बताया कि उसने परवेज अहमद...जोठार और बशीर अहमद नाम के... दो स्थानीय लोगों को पहाड़ी इलाके में...आतंकियों का सामान संभालते देखा था...और कुछ समय बाद आतंकी....वह सामान लेकर निकल गए...जांच में खुलासा हुआ है कि...परवेज और बशीर को.. आतंकियों की सहायता करने के आरोप में...पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है...