मध्यप्रदेश कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

 मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है....अगर आप महंगाई से परेशान हैं... तो मोहन यादव सरकार ने एक ऐसी घोषणा की है... जिसका आपको इंतज़ार था. ....सरकार ने आने वाले 3 सालों में महंगाई भत्ते, ...यानी डीए में बड़ी बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है...ये बढ़ोतरी कब होगी, आपकी सैलरी में असल में कितना पैसा आएगा और.... इस घोषणा का सही मतलब क्या है? ...चलिए इस वीडियो में फटाफट समझते हैं....मध्य प्रदेश सरकार ने आने वाले तीन सालों में डीए को किश्तों में बढ़ाने का एक रोडमैप तैयार किया है..... लक्ष्य है कि मौजूदा डीए को चरणबद्ध तरीके से 94 प्रतिशत के स्तर तक ले जाया जाए.... यह एक बहुत बड़ी वृद्धि होगी..... इसके लिए सरकार पहली बार "रोलिंग बजट" की प्रक्रिया अपना रही है, ....जिसमें अगले तीन सालों का बजट एक साथ प्लान किया जा रहा है,... ताकि डीए बढ़ाने के लिए फंड की कमी न हो....भविष्य की योजना के साथ-साथ आपको तत्काल राहत भी दी गई है.... सरकार ने आपके डीए में 5 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है...., जिससे यह 50 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है..... इस बढ़े हुए डीए का भुगतान 1 मई 2025 से शुरू होगा,... जो आपको जून 2025 की सैलरी के साथ मिलेगा.... साथ ही, जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक का एरियर भी आपको जून से अक्टूबर 2025 के बीच पांच बराबर किश्तों में दिया जाएगा....अब समझते हैं कि आपकी सैलरी पर कितना असर पड़ेगा....अगर आपकी बेसिक-पे ₹30,000 है:...और अभी (50% डीए पर): आपको ₹15,000 डीए मिलता है....नई वृद्धि (55% डीए पर) है...इसलिए आपका डीए ₹16,500 हो जाएगा....यानी हर महीने सीधे ₹1,500 का फायदा....और यदी अंतिम लक्ष्य (94% डीए पर) है...तो आपका डीए ₹28,200 तक पहुंच सकता है, ...यानी आज के मुकाबले हर महीने ₹13,200 से ज़्यादा की बढ़त...बता दे की यह फायदा सिर्फ सातवें वेतनमान तक सीमित नहीं है...यह छठवें वेतनमान के कर्मचारियों का डीए भी 239% से आनुपातिक रूप से बढ़ाया जाएगा....और पांचवें वेतनमान के कर्मचारियों के लिए भी... डीए में वृद्धि का प्रस्ताव है...  साथ ही प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) भी कर्मचारियों के बराबर ही बढ़ेगी....और संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4% सालाना वृद्धि करने के निर्देश दिए गए हैं...तो कुल मिलाकर, ...मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए... आने वाले साल आर्थिक मजबूती लेकर आएंगे.... आपको तत्काल 5% डीए वृद्धि का फायदा मिल रहा है... और भविष्य में मध्यप्रदेश सरकार का इसे 94% तक ले जाने का एक ठोस लक्ष्य भी है....अगर आपको यह जानकारी काम की लगी हो.... तो वीडियो को लाइक करें और... अपने सभी कर्मचारी साथियों के साथ शेयर करना न भूलें.... साथ ही ऐसे ही अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें.