भोपाल में टॉपर विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी वितरण
आज मध्यप्रदेश के हज़ारों टॉपर विद्यार्थियों के लिए ऐसा ही… ऐतिहासिक दिन रहा।…मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने… न सिर्फ स्कूटी की चाबी दी,… बल्कि लाखों बालिकाओं को …स्वच्छता और स्टायपेंड की सौगात भी दी … भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल… कन्वेंशन सेंटर में आयोजित…. भव्य कार्यक्रम में… मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने… 7,832 टॉपर विद्यार्थियों को …निःशुल्क स्कूटी वितरण की योजना के तहत… प्रतीकात्मक चाबी भेंट की।… इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह…, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह,… खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सहित …कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे…मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,… "ये स्कूटी सिर्फ एक वाहन नहीं,.. बल्कि आपकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का साधन है।…. ये आपके भाग्य को गति देगा ….और अन्य छात्रों को प्रेरित करेगा।…." उन्होंने जोर देकर कहा कि ये योजना… न सिर्फ मेधावी छात्रों का सम्मान है,… बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति का प्रतीक भी है…कार्यक्रम में बालिकाओं के सशक्तिकरण पर भी खास जोर रहा।… मुख्यमंत्री ने सेनिटेशन और हाइजीन योजना के तहत… 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को ….61 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के जरिए… उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की।… कक्षा 7वीं से 12वीं की इन बालिकाओं को…. प्रतिवर्ष 300 रुपये स्वच्छता के लिए मिलेंगे।… इसके साथ ही, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल की… 20,100 बालिकाओं को 7 करोड़ रुपये की स्टायपेंड राशि भी दी गई,…. ताकि उनकी पढ़ाई और अन्य जरूरतें पूरी हो ….मुख्यमंत्री ने देश के बदलते दौर का जिक्र करते हुए कहा, …."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में …भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।… दुनिया आज भारत की ओर देख रही है…, चाहे वो तकनीक हो या नवाचार।… हर वैश्विक मंच तब तक अधूरा है,… जब तक वहां भारत की गूंज न हो।"….दोस्तों, अगर आप भी अपने बच्चों को…. ऐसी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहते हैं,