आखिर 12 दिन तक अर्चना तिवारी कहां थीं?

सोचिए, एक लड़की जो सिविल जज बनने का सपना देख रही है..., राखी मनाने घर लौटते समय एक चलती ट्रेन के एसी कोच से हवा की तरह गायब हो जाती है.... 28 साल की अर्चना तिवारी के साथ यही हुआ.... 7 अगस्त 2025 को वो इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुईं..., लेकिन अपनी मंजिल, कटनी तक कभी नहीं पहुंचीं... 12 दिनों तक चली एक बेचैन कर देने वाली तलाश के बाद, ...वो भारत-नेपाल बॉर्डर के पास मिलीं.... आखिर इन 12 दिनों में हुआ क्या था?... और वो सैकड़ों किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गईं?...बता दै की 7 अगस्त 2025 की रात..., सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी, ...रक्षाबंधन के लिए इंदौर से कटनी जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस में बैठीं.... परिवार से आखिरी बार बात करने के कुछ देर बाद,...उनका मोबाइल फोन बंद हो गया.... अगली सुबह जब ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची..., तो उनकी सीट पर सिर्फ उनका सामान था, ....अर्चना नहीं. परिवार वालों ने फौरन भोपाल जीआरपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई..... पुलिस ने एक बड़ी तलाशी शुरू की. ...सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले गए,...और  सह-यात्रियों से पूछताछ हुई... और रेलवे ट्रैक के आसपास के जंगलों में भी खोजबीन की गई.... लेकिन 12 दिनों तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला....जब सारे रास्ते बंद लग रहे थे..., तब जांच में एक चौंकाने वाला मोड़ आया.... पुलिस को पता चला कि अर्चना का टिकट ग्वालियर में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल राम तोमर ने बुक किया था ....और दोनों पिछले डेढ़ साल से लगातार संपर्क में थे..... पुलिस अभी कांस्टेबल की भूमिका की जांच कर ही रही थी.... कि 19 अगस्त को कहानी पूरी तरह बदल गई.... अर्चना ने खुद अपनी माँ को फोन किया और बताया कि.... वो सुरक्षित है. पुलिस ने फौरन फोन लोकेशन ट्रेस की... जो मध्यप्रदेश में नहीं, बल्कि सैकड़ों किलोमीटर दूर... उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की थी -... भारत-नेपाल बॉर्डर के बेहद करीब.... कुछ ही घंटों में, पुलिस ने अर्चना को वहां से सुरक्षित बरामद कर लिया....अर्चना तिवारी सुरक्षित हैं,... यह सबसे बड़ी राहत की बात है..... लेकिन उनकी बरामदगी ने कई नए और गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं.... वो कटनी जाने के बजाय नेपाल बॉर्डर के पास क्या कर रही थीं? ....इन 12 दिनों में वो कहाँ और किसके साथ थीं?.... और इस पूरी कहानी में उस पुलिस कांस्टेबल की आखिर क्या भूमिका है? ....इन सभी सवालों के जवाब अब अर्चना के बयान के बाद ही सामने आएंगे,.... जिससे साफ होगा कि यह एक साधारण गुमशुदगी थी,... कोई साजिश, या अपनी मर्जी से उठाया गया कोई कदम....आपको क्या लगता है...अर्चना के गायब होने के पीछे की असली वजह क्या हो सकती है?... अपनी राय हमें कमेंट्स में जरूर बताएं....और इस केस से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.