नेहा कक्कड़ के सपोर्ट में उतरे भाई टोनी कक्कड़: इवेंट के ऑर्गेनाइजर को बतया लेट पहुंचने की वजह
नेहा कक्कड़ के सपोर्ट आय भाई टोनी कक्कड़ हाल ही में नेहा अपने मेलबर्न के कॉन्सर्ट में तीन घंटे लेट पहुंची थीं। सिंगर की लेट आने के कारण फैंस बुरी तरह भड़क गए। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ स्टेज पर ही बुरी तरह रोने लगीं। इस पर अब टोनी अपनी बहन का सपोर्ट कर रहे है उन्हने एक पोस्ट शेयर की है और सिंगर के देर से आने के आरोप इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए हैं। टोनी ने तीन अलग-अलग पोस्ट शेयर किए हैं।
मंगलवार को सिंगर टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। टोनी ने इस पोस्ट में अपनी बहन के मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर हुए विवाद का डायरेक्ट जिक्र नहीं किया। सिंगर ने पोस्ट के जरिए यूजर्स से पूछा कि 'एक सवाल है। किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है, हाइपोथेटिकल।'
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मान लीजिए कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं होता। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?'
टोनी कक्कड़ ने एक और पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?’
harsha pardeshi 