महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बड़ा बयान कहा:नागपुर हिंसा के लिए 'छावा' जिम्मेदार,लोगों में गुस्सा फिल्म के कारण

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बड़ा बयान कहा:नागपुर हिंसा के लिए 'छावा' जिम्मेदार,लोगों में गुस्सा फिल्म के कारण

औरंगजेब की क्रब हटाने को लेकर नागपुर में विवाद हुआ और हिंसा भड़क गई।17 मार्च की शाम सेंट्रल नागपुर के चिटनिस पार्क से विवाद शुरू हुआ।विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के लिए विक्की की फिल्म 'छावा' को जिम्मेदार ठहराया।

 18 मार्च को विधानसभा में हिंसा पर बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा था कि नागपुर की हिंसा सोची-समझी साजिश लग रही है। भीड़ ने पहले से घर और दुकान टारगेट किया।
उन्होंने कहा कि लोगों में गुस्सा का कारण 'छावा' फिल्म है। इस फिल्म ने लोगों के मन में औरंगजेब के प्रति गुस्सा भड़का दिया है। इसके अलावा अफवाह की वजह से भी हिंसा भड़की। फिर भी महाराष्ट्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। जो भी दंगे में शामिल होगा तो हम उसके जाति या धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई करेंगे।