राम चरण की ‘गेम चेंजर’ अब हिंदी में OTT पर , फैंस का इंतज़ार जल्द होगा खत्म

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ अब हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म पहले ही 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि, अब फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्म का हिंदी वर्जन जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होने जा रहा है।
आइये जानते है कब और कहां देख सकते हैं ‘गेम चेंजर’ का हिंदी वर्जन?
‘गेम चेंजर’ का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 7 मार्च को रिलीज होगा। पहले इस फिल्म के तेलुगु, कन्नड़ और तमिल वर्जन को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा चुका था, लेकिन अब हिंदी डब वर्जन जी5 पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन 450 करोड़ के बजट वाली फिल्म केवल 131 करोड़ की कमाई ही कर पाई। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 186 करोड़ रहा, जो कि फिल्म के बजट का आधा भी नहीं था।
फिल्म की कहानी
‘गेम चेंजर’ एक आईएसएस अधिकारी राम नंदन पर आधारित है, और इसे एस. शंकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं।
इस फिल्म के हिंदी वर्जन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, और फैंस जी5 पर 7 मार्च से इसे स्ट्रीम कर सकेंगे।