मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, 2029 में 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, 2029 में 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा यूपी

उत्तर प्रदेश के बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (21 फरवरी ) को सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया और दवा करते कहा है की 2027 में भारत पाँच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा इसमें कोई संशय नहीं है ये उन्होंने UP की अर्थव्यस्था को ले कर कहा है। और उन्होंने अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने का भी दावा किया।कहा कि पिछले एक दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से निकाले गए हैं और सिर्फ उत्तर प्रदेश में छह करोड़ गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि  भारत दुनिया का पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है भारत सबसे तेज अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा हैं.और 2027 में भारत पाँच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा इसमें कोई संशय नहीं है. भारत आज दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रहा है. इस बात पर 140 करोड़ देशवासियों को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए.