'अरविंद केजरीवाल के हारने का इंतजार कर रहे थे',यमुना की सफाई के मुद्दे पर बोले: संजय राउत
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद 20 फरवरी को रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ लेते है. यमुना की सफाई का काम शुरू कर दिया हे और यमुना तट पर भव्य आरती भी की गई. इस पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने तंज कसते कहा है कि 'अब तो दिल्ली और केंद्र दोनों में ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अब बीजेपी के पास खुली छूट है तो अब वे कुछ भी कर सकते हैं.क्या बीजेपी ये सब करने के लिए अरविंद केजरीवाल के जाने का इंतजार कर रही थी?'
यमुना की सफाई के मुद्दे पर संजय राउत ने कहा कि जिस दिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए, उसी दिन शाम को उपराज्यपाल यमुना किनारे गए और साफ-सफाई का काम करने लगे. दिल्ली में क्या आम आदमी पार्टी की सरकार थी, इसलिए बीजेपी दिल्ली में कोई काम नहीं होने दे रही थी.भारतीय जनता पार्टी क्या अरविंद केजरीवाल के हारने का इंतजार कर रह थी.
harsha pardeshi 