मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टूडेंट्स को पहला लैपटॉप सौंपा:छात्रों ने कहा- पढ़ाई में मदद मिलेगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टूडेंट्स को पहला लैपटॉप सौंपा:छात्रों ने कहा- पढ़ाई में मदद मिलेगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप बाटे। नरसिंहपुर की गीता लोधी को पहला लैपटॉप दिया। और बाकि स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की। मध्यप्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89 हजार 710 स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने का वादा CM ने किया था.और आज स्टूडेंटस को लैपटॉप दिए।   
  
इस दौरान सीएम ने स्टूडेंट् गीता लोधी से बातचीत भी की कहा- आज की दुनिया में इंटरनेट बहुत जरूरी है। ये लैपटॉप पढ़ाई में बहुत हेल्प करेगा।

गीता बोली- यह मेरे परिवार का पहला लैपटॉप है। मेरे बड़े भैया मैनिट से इंजीनियरिंग कर रहे हैं। उनके पास लैपटॉप नहीं है। इस पर सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा- दोनों भाई बहन लैपटॉप शेयर कर लेना। लड़ना मत।

सीएम ने कहा- काग चेष्टा सबके जीवन में जरूरी है। काग चेष्टा, वको ध्यानम्...इस श्लोक में संशोधन की जरूरत है। इसमें विद्यार्थी की जगह नेता-अधिकारी होना चाहिए।