CM डॉ. मोहन यादव विदेश यात्रा पर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव... 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर है...बता दे कि यह दौरा मध्यप्रदेश की... वैश्विक निवेश रणनीति में महत्वपूर्ण कदम होगा... दुबई में मुख्यमंत्री डॉ. यादव...की निवेश को लेकर इंडियन बिजनेस एंड... प्रोफेशनल काउंसिल के... प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख बैठके प्रस्तावित है...दरअसल सीएम का यह दौरा....एमपी में दुबई और स्पेन से निवेश लाने के लिए है


वीओ - मुख्यमंत्री यादव आज अपने दौरे के तीसरे दिन.... 15 जुलाई को दुबई की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी... डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मिलेंगे साथ ही... वे डीपी वर्ल्ड द्वारा संचालित ...भारत मार्ट का दौरा करेंगे,... जो भारतीय एमएसएमई उत्पादों के ..वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन रहा है... यहां मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को.. जोड़ने की रणनीतियों पर विचार करेंगे...उसके बाद 15 जुलाई को ही दुबई से स्पेन की राजधानी... मेड्रिड के लिए रवाना होंगे..., जहां वे मध्यप्रदेश की वैश्विक निवेश यात्रा को... नए आयाम देने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे... इस दौरान मुख्यमंत्री बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और...ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे... निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे.... बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में ...टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की... अग्रणी कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी, ...जिससे मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क, ...टेक्सटाइल ओडीओपी और... वर्धमान सहित टेक्सटाइल क्लस्टर को... और गति दी जा सके...मुख्यमंत्री डॉ. यादव की स्पेन यात्रा का ...एक बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा