GIS के चलते भोपाल में टली शादियां, सभी कार्यक्रम हुए कैंसिल

Global Investor Summit: राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते बड़े मैरिज गार्डन वाले क्षेत्र जैसे बैरागढ़, लालघाटी, गांधीनगर में दो दिनों के लिए शादियां और सभी मांगलिक कार्यक्रम टाल दिए गए हैं। साथ ही रिसोर्ट में होने वाले सभी आयोजनों को भी निरस्त कर दिया गया है। वही जिन आयोजनों के कार्ड बंट चुके थे उनके रूट और स्थल बदलकर जैसे-तैसे आयोजित कराए गए।
इसके साथ ही रविवार को हलालपुर बस स्टैंड से भोपाल की तरफ जाने वाली यात्री बसों का 2 घंटे तक रूट बंद रखा गया। इस रूट पर इंदौर की तरफ जाने वाली बसें की संख्या अधिक रहती है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही लालघाटी और भोपाल इंदौर मार्ग के ट्रैफिक को भी कई घंटे तक के लिए डायवर्ट किया गया। लालघाटी से बैरागढ़ मार्ग तक बने मैरिज गार्डन और होटल पर भी सख्त पहरेदारी देखी गई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने एक दिन पहले ही होटल और मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक कर उन्हें यह निर्देशित किया गया कि दो दिनों तक होटल पर पार्टी या कार्यक्रम की अनुमति नहीं रहेगी।