भोपाल को मिली नई पहचान, पीएम मोदी ने किया 18 नीतियों का लोकार्पण

भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन हो चुका हैं। इस दौरान वे देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ मौजूद रहे. समिट की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र पहनाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की. बता दें कार्यक्रम स्थल पर वे मंच पर नहीं नीचे लगी कुर्सी पर बैठे। इसके पहले पीएम ने प्रदेश में 18 नीतियों का लोकार्पण किया। यह नीतियां मध्यप्रदेश को विकास की नई गति देंगी।
भोपाल को मिली नई पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अभी तक भोपाल की पहचान गैस त्रासदी से होती थी। लेकिन आज के बाद भोपाल ग्लोबल रूप से नई पहचान बनाने जा रहा है। मध्य प्रदेश में संपदा भरपूर है। भोपाल देश की स्वच्छ राजधानियों में से औद्योगिक विकास आए हैं। हमने पांच वर्ष में अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।