इंडियन क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

भोपाल: रविवार को क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी के अंतर्गत दुबई में खेले गए मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार विजय होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरी भारतीय टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रोमांचक मुकाबले में हमारे होनहार खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। साथ ही बेहतरीन टीमवर्क और जबरदस्त प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीम इंडिया को आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।