MP में ठंड ने तोड़ा 84 साल पुराना रिकॉर्ड, 5.2 डिग्री पर पहुंचा
25 साल की सबसे ठंडी रात ने किया सबको हैरान
दोस्तों, मध्य प्रदेश में इस बार ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं..भोपाल में रविवार-सोमवार की रात नवंबर की सबसे सर्द रात बनी।… पारा गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, ….और 84 साल पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।…जबकी भोपाल का पुराना रिकॉर्ड था... 30 नवंबर 1941 को... 6.1 डिग्री, जो अब टूट गया।...इंदौर में पारा 7.2 डिग्री, 25 साल में सबसे ज्यादा ठंड।...राजगढ़ में पारा 5 डिग्री, ग्वालियर में 9.8, उज्जैन में 9.6, और... जबलपुर में 9.3 डिग्री रहा।...
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक.... कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी है।...लेकिन इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है... बच्चों और अभिभावकों को।...
भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में... स्कूल सुबह 7.30 बजे से खुल रहे हैं।...कुछ बच्चों के लिए तो सुबह 6.30 बजे से स्कूल वैन-बसें घर आ रही हैं।...जिससे बच्चों और पेरेंट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है...पेरेंट्स का कहना है कि इतनी ठंड में...बच्चों को सर्दी और बीमारियों का खतरा है।...भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि... स्कूल टाइमिंग को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा।...इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि... अगर ठंड ज्यादा बढ़ी या कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी तो...स्कूल टाइमिंग पर फैसला शिक्षा विभाग के साथ करेंगे।...दोस्तों, इस बार का मौसम सच में बेहद सर्द और चुनौतीपूर्ण है।...
PUSHPANJALI PANDEY 