'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू यादव के परिवार को कोर्ट ने भेजा समन

'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू यादव के परिवार को कोर्ट ने भेजा समन

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) देने से जुड़े भ्रष्टाचार मामले दाखिल फाइनल चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी हेमा यादव और बेटे तेजप्रताप यादव को समन भेजा है. इस मामले पर CBI ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी. इसी आधार पर सभी आरोपियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है.

CBI और ED ने इस मामले की जांच शुरू की तो  लालू यादव, के परिवार और उनके कुछ करीबी लोगों पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया गया. CBI ने कई जगहों पर छापेमारी की  और  78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, उनमें 30 बड़े सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. 

क्या हे पूरा मामला 
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि  2004 से 2009 में एक बड़ा घोटाला किया लालू यादव तब  वे रेल मंत्री थे. उन्होंने लोगों को रेलवे में नौकरी देने के नाम पर अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई. जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में रेलवे जोन में नौकरियां दी गईं. रेलवे लो नौकरी इच्छुक लोगों से उनकी जमीनें बहुत कम दामों पर ली गईं या गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर करवाई गईं.