विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर,आतिशी ने सदन में किया हंगामा

विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर,आतिशी ने  सदन में किया हंगामा

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में विजेंद्र गुप्ता स्पीकर चुने गए. उनके नाम का प्रस्ताव सीएम रेखा गुप्ता ने रखा. पूर्व सीएम आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी.
दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज(24 फरवरी ) से जारी है.ये सत्र तीन दिवसीय है।  इस सत्र में नई विधानसभा के स्पीकर के लिए चुनाव किया गया. बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव सीएम रेखा गुप्ता ने रखा. 
सत्र के पहले दिन विधानसभा के नए निर्वाचित 70 सदस्य शपथ लेंगे तथा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को आतिशी ने बधाई दी और इसके बाद सदन मर हंगामा शुरू हुआ. आतिशी ने सीएम कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने का मुद्दा सदन में उठाया.
इस पर स्पीकर ने कहा: कि शिष्टाचार संबोधन था. राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं. विपक्ष के गैर-जिम्मेदराने रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नियम कानून उल्लंघन करने पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.