उज्जैन महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक व्यवस्था: 12 रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उज्जैन महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक व्यवस्था: 12 रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर , जो भारत के प्रमुख ज्योतिर्लिंगो में से एक है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन खुले रहेंगे। आज रात 2:30 बजे से मंदिर के पट खुलेंगे और श्रद्धालुओं को बिना परमिशन के भी चलती भस्म आरती के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।

बता दें , 25 से 27 फरवरी तक महाशिवरात्रि के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 12 प्रमुख रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये रास्ते हरी फाटक, बेगमबाग, महाकाल चौराहा, तोपखाना, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, हरसिद्धि की पाल, जयसिंहपुरा, जंतर मंतर, चिंतामण रोड और नीलगंगा क्षेत्र में हैं, जहां भारी भीड़ की संभावना है।

वैकल्पिक पार्किंग और रूट डायवर्सन

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 150 महिला पुलिसकर्मी, 150 ट्रैफिक पुलिस, 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी और 24 इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा, 200 सीसीटीवी कैमरे और 3 ड्रोन कैमरों से शहर की निगरानी की जाएगी।